Monday, March 22, 2010

उफ़ ये गर्मी तो मार ही डालेगी

इन दिनों सभी जगहों का तापमान देख कर लगता है की ये गर्मी वाकई में मर ही डालेगी गर्मी से पहले गर्मी आई मार्च से पहले माय इन दिनों ऐसा लगता है की ये मार्च का महिना नहीं मई का महिना है मार्च में ही अगर कुछ दिनों पहले की बात करे तो ऐसा नहीं लगता था की इस कदर गर्मी मार्च में ही जलाएगी इस साल मार्च में जिस तरह गर्मी पर रही है इसको देख के तो पता लगाया ही जा सकता है की मई और जून में क्या होगा पिछले ६ सालों का रिकोड तोड़ कर गर्मी अपने चरम सीमा पर इस मार्च में पूंछ गया है। मौषम विभाग का कहना है की अभी कुछ दिनों तक तो ऐसा ही गर्मी बना रहगा तो साफ है की देल्ली या पटना या कोई और शहर गर्मी झेलने के लिए तैयार रहिये सबसेव बड़ी कथनी तो इन दिनों स्कूली बालकों को है जो इन दिनों परीक्षा से अलग ही परेसान है और उस पर से गर्मी ने मार्च में ही मई वाला गर्मी ला दिया है मौसम विभाग का साफ कहना है की पुरबी दिशा से गर्म हवा और मौषम के साफ होनर के कारन ही गर्मी ने छे सालों का रिकोड तर्द दिया है और अभी ये हल ही रहेगा

No comments:

Post a Comment