Tuesday, March 1, 2011

बजट आया

बजट आया ज्यादा कुछ नहीं लाया
महंगाई ने इतना रुलाया फिर भी
बजट मैं कुछ नहीं आया .
रोज़मर्रा के चीजो मैं महंगाई बरक़रार
सस्ती हो गयी हाई ब्रिड कार .
ये बजट कितना साकार या बेकार
आप लोगो को बताना है यार.
विपक्ष इस बजट से काफी नाराज़ बोले
काफी चीजो को कर दिया गया दरकिनार .
बेरोजगारी पर न कोई चर्चा
प्रणव डा ने पढ़ दिया पूरा परचा.
मनमोहन सिंह ने प्रणव डा से दिखया पयार
बोले इससे आच्छा बजट हो ही नहीं सकता है मेरे यार.
बजट ने किचेन को किया कचरा
प्रणव डा बोले कागज किया सस्ता अब लिखते रहो खर्चा .
दल ,चीनी , प्याज़, नहीं हुआ सस्ता
मोबाइल पे खूब बातें करो समझो इसी को नास्ता .
टी वि के बदले ल सी डी लाओ अब हालत नहीं
होगा खस्ता.
फ्रिज का पीओ ठंढा पानी
नये घर खरीदने का देखो रास्ता .
जनता का क्या वो तो करते है सिर्फ माई रे माई
कहते है दिन भर की सौ रुपये की कमाई
इसमें का खायी का बचाई
ससुरा बजट भी आई फिर भी कुछु नहीं लायी
अब तो सिर्फ यही कहेंगे जय हिंद , जय हिंद , जय हिंद
भाई.

1 comment:

  1. बेहतरीन भावाभिव्यक्ति.....कितने ही बजट आयें क्या बदलता है यहाँ ...

    ReplyDelete