Tuesday, August 6, 2013

वो गांव कि यादें पल पल कि बातें आज सताती है
सोचता हूँ रात ओर दिन फिर भी वापस नही आती है.
आज के लिए कल को मैंने गबया है
पता नही क्यो आज् फिर अपना गांव याद आया है.
वो गांव कि हवाये ओर बरिस जिसने मुघे भिगोया था
आज भी उस गिले कपड़े का एहसास है.
मेरे ज़हन में गांव कि लाखों बात है .
ऐसा लगता है कि आज भी गाव मेरे दिल के पास है.
दिल ने जिसे अपना कहा वो बात भी याद है
दिल जिसको चाहता था आज वो भी मेरे पास है.
ना जाने क्यो आज दिल फिर गाँवों कि यादों को खुरेदा है
ना भुलाने कि बीमरी तो पहले से थी आज कुछ ओर लम्हों को अपने ज़हन में समेटा है.
दोस्तों का मिलना सावन मैं पेड़ के पत्तों का हिलाना आज भी याद है.
खेतों में लह लहाती धान
बचपन में मुँह का मीठा पान
आज भी याद है वो बचपन ओर जवनी
जिसमे हर रोज़ बनती थी नई कहानी.
बस यही है कहना कि कभी गांव की यादों को कोई मत भुलाना.
क्योकि गांव की याद ओर मौसम कि बरसात कही कि भी हो अछि लगती है.
 (तिवारी)

    

Friday, August 2, 2013

उत्तर प्रदेश के मुलायम सत्ता के नशे में बने कठोर
दुर्गा जैसी अधिकारी को सस्पेंड कड़वा रहा हिंदुस्तान का चोर.
नेता दिखा रहे अपनी गंदी राजनीति का दम
अधिकारियों को समघ रहे है कम.
हिंदुस्तान का दुर्भ्यग ही है कि गंदी राजनीति के कारण अधिकरियो को होना पड़ता है मज़बूर,
जो मूर्ख नेताओं को अधिकारियों कहते है जी हजूर.
जिसने हिंदुस्तान में किया अछा कम,
नेता नही होने देते उसका नाम.
हिंदुस्तान बरबादी कि ओर बढ़ चला है
राजनीति के गिरते स्तर
ने हिंदुस्तान को डुबोने का बीडा उठाया है.

Thursday, April 7, 2011

अन्ना की आंधी

अन्ना का अनशन

जिससे मनमोहन सरकार को भारी टेंसन

अन्ना का भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

भ्रष्टाचार के खिलाफ सब बने भाई भाई

अन्ना के साथ पूरा देस

सरकार को लगा झटका

पर कर नहीं पा रही कुछ विशेस

अन्ना के पांच मैं से तिन मांगे पूरी

अन्ना ने कहा वो दोनों भी है जरुरी

पुरे देस से एक आवाज

भ्रष्टाचार के खिलाफ हो जन लोकपाल बिल तैयार

भ्रष्टाचार को मिटाना है

पुरे हिंदुस्तान को भ्रष्टाचारमुक्त बनाना है

यही है अन्ना की आंधी

जिसके लिए अन्ना बने नए गाँधी

सरकार पर रही है अन्ना के सामने लाचार

जनलोकपाल बिल होगा जरुर तैयार

सरकार जनआन्दोलन के सामने अड़ी

अन्ना का चोथे दिन भी अनशन जारी

१२ से जेल भरो आन्दोलन होगा जारी

सरकार को पर सकती है बहुत भारी

भ्रष्टाचार को मिटाना है

नया जमाना बनाना है

यही अन्ना का है कहना

अन्ना के साथ पूरा देस है .

भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई

अभी भी है दो मांगो पर बातें जारी

सरकार को अन्ना से लग रहा है डर

इसलिए सरकार गयी है अब अन्ना के सामने अड़

कुछ भी हो जनलोकपाल बिल लाना है जरुरी

अभी भी सरकार ने मांगे मानी आधा अधूरी

अन्ना की आंधी अभी भी है जारी

अब है दो मांगे मनवाने की तैयारी

Saturday, March 26, 2011

मोहाली मैं महा संग्राम

मोहाली मैं महा संग्राम
पाकिस्तान लगा दो तुम अपना पूरा जान
फिर भी होगा तेरा ही काम तमाम
वर्ल्ड कप इंडिया को ही लाना है
पुरे दुनिया को इस बार दिखाना है
१९८३ को दोहराना है
आस्ट्रेलिया से बदला हुआ पूरा
तुम क्या करोगे पाकिस्तान
अभी भी तुम्हारा टीम है
इंडिया के सामने आधा अधुरा
जब टीम था तुम्हारा पूरा
उस वक़्त भी तू हरा
अब फिर हारने की बारी है
क्योकि युबराज की देखि तुमने तयारी है
सहवाग का तो नाम ही न लेना
अभी सबका बाप सचिन है न
लगा लो जोर जितना लगाना है
इस भरम मैं मत रहना की इंडिया को हराना है.
क्योकि इस बार इंडिया को कप लाना है

Tuesday, March 1, 2011

बजट आया

बजट आया ज्यादा कुछ नहीं लाया
महंगाई ने इतना रुलाया फिर भी
बजट मैं कुछ नहीं आया .
रोज़मर्रा के चीजो मैं महंगाई बरक़रार
सस्ती हो गयी हाई ब्रिड कार .
ये बजट कितना साकार या बेकार
आप लोगो को बताना है यार.
विपक्ष इस बजट से काफी नाराज़ बोले
काफी चीजो को कर दिया गया दरकिनार .
बेरोजगारी पर न कोई चर्चा
प्रणव डा ने पढ़ दिया पूरा परचा.
मनमोहन सिंह ने प्रणव डा से दिखया पयार
बोले इससे आच्छा बजट हो ही नहीं सकता है मेरे यार.
बजट ने किचेन को किया कचरा
प्रणव डा बोले कागज किया सस्ता अब लिखते रहो खर्चा .
दल ,चीनी , प्याज़, नहीं हुआ सस्ता
मोबाइल पे खूब बातें करो समझो इसी को नास्ता .
टी वि के बदले ल सी डी लाओ अब हालत नहीं
होगा खस्ता.
फ्रिज का पीओ ठंढा पानी
नये घर खरीदने का देखो रास्ता .
जनता का क्या वो तो करते है सिर्फ माई रे माई
कहते है दिन भर की सौ रुपये की कमाई
इसमें का खायी का बचाई
ससुरा बजट भी आई फिर भी कुछु नहीं लायी
अब तो सिर्फ यही कहेंगे जय हिंद , जय हिंद , जय हिंद
भाई.