Thursday, April 7, 2011

अन्ना की आंधी

अन्ना का अनशन

जिससे मनमोहन सरकार को भारी टेंसन

अन्ना का भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

भ्रष्टाचार के खिलाफ सब बने भाई भाई

अन्ना के साथ पूरा देस

सरकार को लगा झटका

पर कर नहीं पा रही कुछ विशेस

अन्ना के पांच मैं से तिन मांगे पूरी

अन्ना ने कहा वो दोनों भी है जरुरी

पुरे देस से एक आवाज

भ्रष्टाचार के खिलाफ हो जन लोकपाल बिल तैयार

भ्रष्टाचार को मिटाना है

पुरे हिंदुस्तान को भ्रष्टाचारमुक्त बनाना है

यही है अन्ना की आंधी

जिसके लिए अन्ना बने नए गाँधी

सरकार पर रही है अन्ना के सामने लाचार

जनलोकपाल बिल होगा जरुर तैयार

सरकार जनआन्दोलन के सामने अड़ी

अन्ना का चोथे दिन भी अनशन जारी

१२ से जेल भरो आन्दोलन होगा जारी

सरकार को पर सकती है बहुत भारी

भ्रष्टाचार को मिटाना है

नया जमाना बनाना है

यही अन्ना का है कहना

अन्ना के साथ पूरा देस है .

भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई

अभी भी है दो मांगो पर बातें जारी

सरकार को अन्ना से लग रहा है डर

इसलिए सरकार गयी है अब अन्ना के सामने अड़

कुछ भी हो जनलोकपाल बिल लाना है जरुरी

अभी भी सरकार ने मांगे मानी आधा अधूरी

अन्ना की आंधी अभी भी है जारी

अब है दो मांगे मनवाने की तैयारी

1 comment:

  1. अच्छी रचना के लिए आभार. हिंदी लेखन के क्षेत्र में आप द्वारा किये जा रहे प्रयास स्वागत योग्य हैं.
    आपको बताते हुए हमें हर्ष का अनुभव हो रहा है की भारतीय ब्लॉग लेखक मंच की स्थापना ११ फरवरी २०११ को हुयी, हमारा मकसद था की हर भारतीय लेखक चाहे वह विश्व के किसी कोने में रहता हो, वह इस सामुदायिक ब्लॉग से जुड़कर हिंदी लेखन को बढ़ावा दे. साथ ही ब्लोगर भाइयों में प्रेम और सद्भावना की बात भी पैदा करे. आप सभी लोंगो के प्रेम व विश्वाश के बदौलत इस मंच ने अल्प समय में ही अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है. आपसे अनुरोध है की समय निकलकर एक बार अवश्य इस मंच पर आये, यदि आपको मेरा प्रयास सार्थक लगे तो समर्थक बनकर अवश्य हौसला बुलंद करे. हम आपकी प्रतीक्षा करेंगे. आप हमारे लेखक भी बन सकते है. पर नियमो का अनुसरण करना होगा.
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच

    ReplyDelete