शीला सरकार के बजट से बबाल
चौतरफा महंगाई बढ़ने का मलाल
आम जनता का जीना हुआ मुहाल
शीला सरकार का यही है हाल
कौमन वेअल्थ गेम के नाम पर
फेर दिया पानी जनता के अरमान पर
बढ़ा दिया वैट सभी चीजों के दम पर
रसोई गैस के दम पर
चूल्हा चौका के काम पर
बढ़ा दिया खर्चा
गेम्स के नाम पर
शीला की सरकार है
महंगाई का चमत्कार है
गरीबों पर अत्याचार है
शीला सरकार की महिमा आपर है
राजस्व वाशुली कम होने के नाम पर
शीला सरकार के काम पर
मारा गया अम्म जनता
डीजल के दम पर
महंगाई के रोगों का डॉ. वालिया नहीं कर सके इलाज
चौतरफा महंगाई का टेबलेट दिया फिलहाल
डॉ. वालिया का यही है कहना
अभी महंगाई का इलाज नहीं है न
No comments:
Post a Comment