Saturday, March 20, 2010

कैसे बना पहला हवाई जहाज

आसमान में पक्षियों की उड़ान देखकर मानव की हवाई सैर करने का मन हुआ और राईट बंधुओं ने सूरा कर दिया इस मिसन को काफी मेहनत के बाद वो सफल रहे लगभग ४ साल के कड़ी मेहनत और बार बार असफलता के बाद अपने सपने को साकार करने की जजवा का नतीजा था राइट बंधू ने धेरती और असमान के बिच की दुरी को तोरने के लिया जितना मेहनत किया वह उसी का मिसाल है १७ दिसम्बर १९०३ को अमेरिकी समयानुसार १० बजकर ३५ मिनट पर जब राईट बंधू ने विमानन क्षेत्र को उपलब्धि से नवाज़ा तब डेनियल नाम के वक्ती भी उनके साथ थे डेनियल ने बाद में अपने संस्करण में लिखा की वो अपने उपलब्धि से खुद ही बहुत हैरान थेउन्होंने इसे जबरदस्त सहस करार दिया अविष्कार वाले दिन मौसम बहुत ख़राब था जिस के कारन हवा २७ मिल प्रति घंटे बह रही थी फिर भी राईट बंधुओं ने तिन कोशिशे की जो मिली जुली संतुष्टि देने वाली थी आखिर कार चौथी कोशिश १०० फीसदी कामयाब रही उसके बाद १७ दिसम्बर दुनिया को पहली उरान देने वाला दिन हुआ राईट बंधुओं के विमान के अविष्कार की कहानी साल १८८९ से शुरू होती है साल १९०० में राईट बंधुओं ने ५० पौंड वजनी वाली १७ फुट लम्बे पंख वाली और १९०१ में १०० पौंड वजनी वाले ग्लायदर पर परिक्षण किया इस पर भी संतुष्ट न होने पर उन्होंने ३२ फुट लम्बे पंख वाले ग्लायदर पर परिक्षण किये अगले दो साल तक परिक्षण जरी रहे १९३ के अंत में उन्होंने विमान का अविष्कार किया

No comments:

Post a Comment