Tuesday, June 29, 2010

सस्ता जिन्दगी महंगा पानी

दिल्ली में बिजली पानी का संकट तो हमेसा से आम जनता को सताती रही है दिल्ली सरकार के लाख कोशिस के बावजूद पानी के संकट को दूर नहीं किया जा रहा है दिल्ली सरकार चाहे लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत यही है की सरकार के दावे पानी को लेकर हमेसा खोखले ही नज़र आते है दिल्ली मै पानी की ऐसी किल्ल्लत है की दो दिन पहले ही पानी को लेकर राजधानी दिल्ली में दो गुटों के बिच हुए खुनी संगघर्ष में एक युवक की जान चली गयी तथा दो गंभीर रूप से घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है जिन दो गुटों में ये खुनी संघर्ष हुई ये लोग आमने सामने ही प्रेम विहार में रहते है दोनों के बिच काफी पहले से घर के पास लगी पानी के नल को लेकर विवाद चल रहा था जो खुनी संघर्ष का रूप ले लिया और पानी के कारन एक युवक मौत के आगोश में सो गया जबकि दो मौत से अस्पताल में जूझ रहा है गौरतलब है की दिल्ली सरकार के कान तक ये बात पह्नुची होगी लकिन क्या इस मौत से दिल्ली में पानी की समस्या ख़तम हो जाएगी ऐसा कुछ भी नहीं है क्योकि दिल्ली को जो सवारने सजाने का जो नोटंकी चल रहा है अभी शीला ताई उसमे बीजी है सौ दिन भी अब नहीं बचे गेम के लिए क्या मुह दिखाएंगी विदेसी महमानों को अगर उन्हें दिल्ली पसंद नहीं आया तो लेकिन इन सभी चीजो में वो कही न कही उस आम जनता को भूल रही है जिनके दम पर दिल्ली पर राज कर रही है वो गरीब जनता कही शीला जी को भूल गयी तो शीला जी आप तो कही का नहीं रहंगे जिस तरह दिल्ली की जनता चारो तरफ से परेशानी झेल रही है हो सकता है ये परेशानी आपको आगे महंगा न पर जाये सो कृपा करके आम जनता पर ध्यान केन्द्रित कीजिये जिस तरह आम जनता पानी के लिए गोली खा रहा है उसको देख कर तो ऐसा ही लगता है की सस्ता जिन्दगी महंगा पानी दिल्ली का स्लोगन बन गया है

No comments:

Post a Comment