Monday, June 28, 2010

रहम करो दिल्ली की माई

बाप रे बाप ऐसी महंगाई
जिएंगे कैसे रे भाई ?
कार से लेकर किचेन तक महंगाई मार गयी
चूल्हे पे खाना पकाओ , साइकिल खरीद लो भाई
पहले क्या कम थी महंगाई ?
जो और बढ़ा दी शीला ताई
जीने दोगे तो जीने दो वरना
मौत दे दो दिल्ली की माई
इस महंगाई की मार से
पूछोमेरे परिवार से
पहले सिर्फ में कमाता था
पूरा परिवार आराम से खता था
अब में और मेरी बीबी दोनों कमाते है
फिर भी एक टाइम ही खाते है
इस महंगाई में बच्चे रोज करते परेसान
पापा ये ला दो वो ला दो
बताओ कहा से लाउ उनका सामान
अब तो बच्चे भी समझ गए महंगाई की मार
कहते है दो वक़्त का खाना ही मिल जाये
यही करते है भगवन से गुहार
इस महंगाई ने ऐसा रुलाया है
पूरा हिंदुस्तान सदमे में आया है
मौत बनके आई है महंगाई
अब तो रहम करो ,रहम करो
दिल्ली की माई



1 comment:

  1. वाकई, बहुत बढ़ गई है मंहगाई...

    ReplyDelete